Switch Words in Hindi (बीज मंत्र ), Switch Words क्या है, Switch Words कैसे कार्य करते हैं, Switch Words का उपयोग कैसे करें, Switch Words से लाभ क्या होता है I

अगर हमारे पास कोई जादू की छड़ी होती तो कितना मजा आता I हम बड़ी आसानी से किसी भी परिस्थिति या रचनात्मक परियोजना पर घुमा देते और उसे मनचाहे रूप में पा लेते, दरअसल हम सबके पास वह जादू की छड़ी है, किन्तु हम सभी इससे अनजान हैं, हमें कभी इसके इस्तेमाल के लिए निर्देशिका नहीं दी गयी I आपके शब्द ही वे जादू की छड़ी हैं, रचनात्मक सोच ही आपके लिए मनचाहे वांछित परिणाम लती है I

ये Switch Words सीधे हमारे अवचेतन मन करते हैं, सफलता के लिए स्प्षट अवरोधों में मदद करते हैं और धन, रचनात्मकता, आत्मउपचार और सफलता को प्रकट करने की हमारी क्षमता को सक्रिय करते हैं I Switch Words काम करते हैं क्योंकि अवचेतन मन वास्तव में हमारे कार्यों और निर्णयों को 95 प्रतिशत तक निर्देशित करता है I

ये Switch Words बहुत सरलता से ऐसे शब्द हैं जिनका उपयोग हम अपने अनुभव को एक अलग और बेहतर अनुभव में बदलने के लिए कर सकते हैं I वे आकर्षण के नियमानुसार कार्य करते हैं जिसका अर्थ है कि यह उन शब्दों का अर्थ नहीं है परिणाम लेट हैं बल्कि उनकी ध्वनि और कंपन है I

यदि आप Switch Words (बीज मंत्र) के बारे में जानकारी प्राप्त चाहते है और उनका उपयोग करके अपने जीवन को बेहतर से बेहतरीन बनाना चाहते तो आप इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें जिससे कि आप Switch Words को अच्छे से समझ सकें और उनका उपयोग करके लाभ प्राप्त कर सकें I

Switch Words in Hindi

Switch Words क्या है, यह कैसे कार्य करते हैं, इनका उपयोग कैसे करें, इनसे लाभ क्या होता है

मनचाहे और बोले गए रचनात्मक शब्दों से जादू हो सकता है, हम मन ही मन स्थिति की कल्पना कर सकते हैं जिसमें हम मनचाही चीज़ को पाकर खुश हो रहे हैं मनो हमारा सपना साकार हो गया हो या हम अपनी इसी सोच को शब्दों में प्रकट कर हैं, ईश्वर के प्रति आभार प्रकट कर सकते हैं, हम मानसिक चित्रण के साथ शब्दों में अपनी इच्छा के साकार होने और आभार प्रकट करने के माध्यम से इसके घटने की संभावना को दुगुना क्र सकते हैं

अधिकतर लोग सकारात्मक कथनों के तौर पर पूरे वाक्यों का प्रयोग करते हैं परन्तु पिछली सदी के एक विद्वान जेम्स मांगन ने लगभग सौ ऐसे शब्द दिए जो वांछित परिणाम पाने के लिए सोचे हुए रचनात्मक विचार की तरह प्रयोग में लाये जाने पर बहुत गहरा असर रखते हैं I

लम्बे वाक्य की बजाय केवल एक शब्द का प्रयोग, इससे आपकी रचनात्मक ऊर्जा की धार और भी केंद्रित होती है और उस एक क्षण में प्रभाव कई गुना हो जाता है I

Switch Words

Switch Words क्या है ?

यह Switch Words unlock your potential, स्विच वर्ड्स बीज है जिसे आपने ब्रम्हाण्ड में बोया है, उदहारण के लिए जैसे एक किसान अपने खेत में बीज को बोता है I स्विच शब्द अंग्रेजी पावर मन्त्र है जैसे हिंदी मन्त्र वे शुद्ध दिव्य अनुग्रह से हैं I आप अपने जीवन को स्विच वर्ड्स के माध्यम से अपनी इच्छानुसार रूपान्तरित कर सकते हैं, वे कोई मन्त्र, काला जादू या जादू टोना नहीं हैं, स्विच शब्द पहली बार मनोविश्लेषण के प्रसिद्ध संस्थापक सिगमंड फायड द्वारा पहचाने गए थे I

उन्होंने सुझाव दिया कि कुछ शब्दों को हमारे अवचेतन में पहुँचने और बदलने की शक्ति है I यह विचार एक लेखक जेम्स टी. मंगन द्वारा विकसित किया गया था जिहोने अपनी पुस्तक “द सीक्रेट ऑफ परफेक्ट” लिखी थी I इसलिये दुनिया को यह ज्ञान देने में उनका मुख्य योगदान था, फिर शुन्यम नीरव ने इस अवधारणा पर और शोध किया और अपनी पुस्तक “स्विच वर्ड्स आसानी से आपको जो भी आप जीवन में देना चाहते हैं” लेकर आये और लिज़डीन और कई अन्य लोगों ने इस ज्ञान को दुनिया में साझा करने में योगदान दिया I

तो Switch Words क्या है ?

वे सिर्फ सरल लेकिन जादुई रोजमर्रा के शब्द और वाक्यांश हैं, यह जानने के लिए आवश्यक नहीं है कि एक स्विच शब्द कैसे काम करता है, लेकिन यह सम्भावना है कि यह शब्द और कम्पन और आवृत्तिसे जुड़ा हुआ है, अवचेतन मन में दोहन, शब्द का शाब्दिक अर्थ महत्वपूर्ण नहीं है यह इसके अर्थ से सम्बन्धित हो सकता है या नहीं भी हो सकता है I

स्विच वर्ड्स कार्य कैसे करते हैं ?

हम सभी संस्कृत और हिंदी मंत्रों के बारे में जानते हैं जैसे चक्रों के बीज मंत्र (लं वं रं यं आदि), गायत्री मंत्र, महामृतुंजय मंत्र और भी देवी देवताओं के मंत्र I

आखिर ये मंत्र किस प्रकार कार्य करते हैं इसके पीछे क्या विज्ञान हैं ? मैंने इसके रहस्य को जानने का प्रयास किया है व्ही अनुभव साझा कर रहा हूँ I

यह सारा संसार एक मानसिक चेतना के प्रभाव से अलग – अलग प्रतीत होता है जबकि हम सभी जीव, जन्तु, पेड़, पौधे, नदियां, आकाश, सारा ब्रम्हाण्ड सभी दृश्य, अदृश्य सृष्टि आपस में एक डोर से जुड़े हुए हैं, एक ही हैं यह भी कहा जा सकता है, जैसे एक विशाल समुद्र में लहार उठती है अपना अस्तित्व समुद्र से भिन्न जान लेती है किन्तु वः लहर बनने से पहले भी पानी और मिटने के बाद भी पानी हो जाती है I

यह भी पढ़ें – Management Lesson from Ramayan

कार्य प्रणाली

हमारा मस्तिष्क एक उपकरण की तरह ही है जो इस चेतना का साक्षी भी होता है और हमारे सभी विचार इसी उपकरण में चलते रहते हैं I मस्तिष्क की कुछ विशेषताओं की बात करें तो यह चित्रों, आकृतियों को ही समझ पता है, यद् रख पता है, यह किसी भी भाषा की वर्णमाला को नहीं बल्कि उन वर्णनों की आकृति को ही पहचानता है, इसके विचार करने की तीव्रता और क्षमता तो आप सभी जानते ही हैं I

मस्तिष्क के बाद अब बात करते हैं इस ब्रम्हांड के संरचना की, यह ठोस पदार्थ दिखने वाला संसार वस्तुतः ऊर्जायों, तरंगों का ही स्वरूप है, एक ही जैसी ऊर्जायें जब एकत्र हो जातीं हैं तो फिर वह ठोस पदार्थ का रूप ले लेती है !

ब्रह्मांड की अदभुत् विशेषता है कि यह किसी विशेष भाषा, आकृति को नही समझता बल्कि आवृत्ति, ध्वनि कंपन को पहचानता है और उसी पर प्रतिक्रिया करता है, इसलिए ऐसा कोई नियम नही है कि संस्कृत, हिन्दी या किसी विशेष भाषा या किसी विशेष मंत्र की ही कोई माँग पूर्ति होती है ! हमारे मस्तिष्क के विचार और भाव की ऊर्जा ही मंत्र को शक्तिशाली करती है और इस पर ही ब्रह्मांड की प्रतिक्रिया निर्भर करती है !

कुछ आकृतियाँ भी ऐसी होती हैं जो हमारे मस्तिष्क को अत्यंत तीव्रता से समझ आती हैं इसीलिए हमारे ऋषि – मुनियों ने अपने ज्ञान और अनुभव से विभिन्न देवी – देवतायों की आकृतियाँ बनायी है, जिन्हें देखते ही हमारे भाव मस्तिष्क को सूचना देते हैं और मस्तिष्क ऊर्जा की तरंगों को ब्रह्मांड में संचारित कर देता है, हमारी मनोकामनायें पूर्ण होने लगती हैं !

यह कोई चमत्कार नही होता सब कुछ नियम के अनुसार ही होता है !

कार्य प्रणाली का उदहारण

आइए उदहारण से समझते हैं – जब आप किसी बैंक में जाते हैं तो वहाँ एक प्रबंधक होता है, एक कैशियर होता है इसी प्रकार से सब कुछ व्यवस्था बनायीं जाती है ताकि हमारा मस्तिष्क कार्य अनुसार आकृति को जान पाए, ऐसा ही ऋषि – मुनियों ने धन की लक्ष्मी, शक्ति की दुर्गा,नये प्रारम्भ के गणेश, शिक्षा की सरस्वती आदि देवी देवता हमारे मस्तिष्क के भाव को, तरंगों को बल देने के लिए बनाये हैं I

साधारण भाषा या मन्त्रों में भी ऊर्जा होती है, जो ब्रम्हाण्ड तक हमारी सूचनायें पहुंचाती हैं किन्तु स्विच वर्ड्स (बीज मन्त्र) तरंगों की गति को कई गुना तीव्रता से ब्रम्हाण्ड तक पहुँचाते है, उदहारण के लिये जैसे एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने में कार से दो दिन लगते हैं किन्तु हवाई जहाज से कुछ ही घण्टों में यात्रा हो जाती है I Switch Words (बीज मन्त्र) रॉकेट की सी तीव्रता से हमारी सूचना को ब्रम्हाण्ड तक पहुँचाते हैं और जब हम स्विच वर्ड्स का निरन्तर जाप करते हैं तो ऊर्जा का अद्भुत क्षेत्र निर्मित हो जाता है और मनोकामना पूर्ण होती है I

Switch Words

स्विच वर्ड्स का उपयोग कैसे करें ?

यह शब्द किसी अनुभव, अवस्था या वांछित परिणाम का सार होता है, उस शब्द को जोर से या मन ही मन कहें या उसे गायें, आपके सामने वाँछित नतीजे इस तरह आ जायेंगें मानो स्विच दबाते ही लैंप जल जाये, उदहारण के लिए सबसे व्यवहारिक उपयोगी शब्द है “रीच” (reach) इसकी मदद से आप उस चीज तक जा सकते हैं जिसे आप खोज रहे हैं, जैसे –

  • आपकी खोई चाबियाँ, कागज या सामान
  • आपके दिमाग में भूले हुए आइडिआ या सूचना, नंबर व नाम आदि I
  • समस्याओं के समाधान

जब भी आप किसी चीज को गलत जगह रखते हैं, कुछ खोजते हैं, किसी समस्या का हल पाना चाहते हैं तो “रीच” शब्द को मन ही मन या जोर से दोहरायें, इसके बाद शांत हो जाएँ, जल्दी ही आपका दिमाग आपको उसी ओर ले जायेगा, जहाँ आपने वह चीज रखी होगी I आपके अस्तित्व का ही कोई हिस्सा जानता है कि आपने उसे कहाँ रखा है और “रीच” शब्द विश्वशनीय तरीके से उस सम्पर्क को साध देता है I

इसे आजमायें – यह वाकई कारगर है और रोजमर्रा के जीवन में भी बहुत उपयोगी है, ठीक इसी तरह ऐसे कुछ और शब्द भी दिए जा रहे हैं, जिन्हे आप प्रयोग में ला सकते हैं –

  • जब भी आप कुछ बेचना चाहें, तो कहें “गिव” (GIVE)
  • जब भी आप पैसा कमाना चाहें तो कहें “काउंट” (COUNT)
  • जब कुछ सुन्दर रचना चाहें तो कहें “कर्व” (CURVE)
  • अच्छी सेहत और मन की शांति के लिए कहें “बी” (BE)
  • चमत्कार और असाधारण उपलब्धि पाने के लिए कहें “डिवाइन या दिव्य” (DIVINE) I

दूसरे सुनिश्चित उद्देश्यों के लिए ऐसे और नब्बे शब्द दिए गए हैं जिन्हे स्विच वर्ड्स कहा जाता है इसके साथ ही अगर आप हर काम को पूरी दक्षता से करना चाहें तो मास्टर की के तौर पर एक शब्द दिया गया है – “टुगेदर” (TOGETHER) I

स्विच वर्ड्स उपयोग करने के लाभ

इसकी मदद से आप आसानी से बढ़ी हुयी रचनात्मक शक्ति, प्रभावोत्पादकता, उपलब्धियों, आनंद, सम्पदा, जीवन के जोश, दक्षता तथा जीवन के संतोष का आनंद उठा सकते हैं I आपको इंटरनेट पर सारे स्विच वर्ड्स की सूची मिल जाएगी, ये बहुत ही ताकतवर हैं – अपने लाभ के लिए इनका प्रयोग करें, ये आपका पूरा जीवन बदल सकते हैं I

यह भी पढ़ें – बदले की भावना I Badle Ki Bhavna

Ashish Agnihotri

Recent Posts

Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय

Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय बहुत ही सरल है। संसार…

3 years ago

दूसरों को कैसे पढ़ें : How To Read Others

How To Read Others : दूसरों को कैसे पढ़ें - हर कोई चाहता है कि…

3 years ago

Free Silai Mashine Yojana 2022 : सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन

Free Silai Mashine Yojana 2022 Online Apply, फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन, फ्री सिलाई मशीन…

3 years ago

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022 : UP Divayang Shadi Aanudan Yojana Online Apply

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन स्थिति…

3 years ago

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 : Mukhyamantri Bal Seva Yojana Online Apply 2022

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 ऑनलाईन आवेदन I यूपी बाल सेवा योजना पात्रता,…

3 years ago

Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया

Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, Solar Rooftop…

3 years ago

This website uses cookies.