Anmol Gyan Ki Baten I अनमोल ज्ञान की बातें जीवन में हम इस दुनियाँ से बहुत सी अच्छी बातें और बुरी बातें सीखते रहते हैं, लेकिन इनमे से बुरी बातों का प्रभाव बहुत लम्बे समय तक हमारे मस्तिष्क पर रहता है, किन्तु Anmol Gyan Ki Baten I अनमोल ज्ञान की बातें कुछ ही समय के लिए याद रहती हैं, इसलिये ज्ञान की बातों को बढ़ावा देने के लिए हम आज इस लेख में आपके लिए कुछ Anmol Gyan Ki Baten I अनमोल ज्ञान की बातें लेकर आये हैं I
यह अच्छी और सच्ची ज्ञान की बातें महान लोगों के द्वारा अनुभव के आधार पर बतायीं गयीं हैं, यह Anmol Gyan Ki Baten I अनमोल ज्ञान की बातें आपके जीवन में काफी बदलाव लेकर आ सकती हैं, इन Anmol Gyan Ki Baten I अनमोल ज्ञान की बातों से आप बहुत कुछ सीख सकते हैं और इनको अपने जीवन में लागू कर अपने जीवन को बेहतर से बेहतरीन बना सकते हैं I
यहाँ पर बताई गई बातें आपके दिल को छू जायेंगी और इनका आपके जीवन में बहुत अधिक प्रभाव पड़ेगा, तो आइये पढ़ते हैं आज के इस अनमोल लेख को –
माता – पिता कहते हैं कि बच्चे जो करते हैं अगर उसमे उन्हें खुशी मिलती है तो करने दें, सवाल ये उठता है कि क्या इस बात को जानने की कोशिश नहीं करनी चाहिए कि उन्हें कौन सी बात खुश करती है ? माता – पिता यह भी कहते हैं कि हद में किया गया हर काम ठीक है, क्या हद में रहकर की गयी चोरी, धोखेबाजी, झूंठ, नशा भी ठीक है ? जीवन में कुछ बातें किसी हाल में ठीक नहीं होती हैं , सही काम में अक्लमंदी की जरुरत होती है I
जब सब कुछ आप पर छोड़ दिया जाये, तो अपनी योग्यता पर विश्वास करते हुए काम करना ही साहस है, आपका अपने आप में विश्वास सपनों को हकीकत में बदल देता है, साहस न तो निर्भीकता का नाम है और न ही उदंडता का, सही काम करने में अक्लमंदी की जरुरत होती है, साहस अक्लमंदी का प्रदर्शन है जिससे आपको पता लगता है कि कब मजवूत इरादा बनाना है I
कई बार आपको ऐसे लोगों के साथ समय बिताना पड़ता है जिहे आप पसंद नहीं करते, ऐसे में क्या करें ? सहज रहें, आप विनम्रता से बात करेंगे तो उनके पास मीठा बोलने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचेगा I आपके शिष्टाचार के आगे उनकी मलिनता उन्हें छोटा महसूस करवायेगी, लेकिन ऐसे में यदि आप परेशान होते हैं या ध्यान नहीं लगा पाते, तो दूरी बनाना ही ठीक है I
यह भी पढ़ें – Switch Words in Hindi
इन छोटी – छोटी बातों पर ध्यान देकर आप अपना जीवन बदल सकते हैं –
हमारा काम होता है मेहनत करते जाना न कि फल की चिंता करना, समझदार व्यक्ति नहीं करते, उन्हें पता होता है कि फल कर्म के अनुसार ही मिलता है इसलिए परिणाम की चिंता किये बिना अपने कार्य को ईमानदारी और पूरी क्षमता के साथ करते जाएँ, परिणाम चाहे जो भी हो उसे स्वीकार करें और अपने जीवन में आगे बढ़ते जाएँ I
इंसान के जीवन में उतार – चढ़ाव तो लगा ही रहता है मिलने वाली असफलता का अफसोस नहीं करना चाहिए बल्कि उससे सीख कर आगे बढ़ना चाहिए, अपनी हार पर अफसोस करने में समय बर्बाद मत करें, हार के बाद अफसोस करके केवल समय की बर्बादी होती है, अफसोस करने की जगह आपको और अधिक ऊर्जा के साथ अगले प्रयास के लिए तैयारी करनी चाहिए I
सभी को खुश रखने में अपना समय व्यर्थ नहीं करना चाहिए, क्योंकि सभी को खुश रख पाना असंभव है, इसलिए आप हमेशा अपने अनुसार चलें और अपने निर्णय खुद लें लेकिन इस बात का ध्यान रखना भी जरूरी है कि आपके निर्णय सही हों !
यह भी पढ़ें – Management Lesson from Ramayan
गलतियों को दोहराना नही चाहिये, गलतियों को दोहराना आपकी लापरवाही को दर्शाता है, इसलिए जरूरी है कि आप इस बात का ध्यान रखें कि जो गलती एक बार हो गयी है उसे दोबारा न करें अपितु गलतियों से सीखें और अपने काम को और बेहतर बनायें न कि उसे दोहरायें !
यदि आपको बदलाव से डर लगता है तो आपको यह आदत बदलनी होगी, बदलाव से डरना छोड़ दें, बदलाव प्रकृति का नियम है और इस परिवर्तन को अपनाते हुए इसका लाभ उठायें !
आपको जीवन में खुश रहना है तो आपको दूसरों से अपेक्षा करना बंद कर देना चाहिए, अगर आप किसी के लिए कुछ कर रहे हैं तो आपको ये बिल्कुल अपेक्षा नही करनी चाहिए कि सामने वाला व्यक्ति भी आपके लिए वैसा ही कुछ करेगा, दूसरों से अपेक्षा रखना हमेशा दुख का कारण बनता है, इसलिए खुश रहने के लिए जरूरी है कि आप अपेक्षा न करें !
हमेशा सकारात्मक सोचें, अपने आप को नकारात्मक सोच से दूर रखें, अगर जीवन में खुश रहना चाहते हैं तो हमेशा सकारात्मक सोचें, सकारात्मक सोच आपको बुरी परिस्थितियों से निकलने मे मदद करती है !
आप दूसरों की कही गयी बातों को भूलना सीखें। कई लोग ऐसे होते हैं जो दूसरे की बातों को दिमाग में रखकर उनके बारे में लगातार सोचते रहते हैं, ऐसे लोगों की अगर कोई बुराई करता है तो ये लोग उसके बारे में लगातार सोच कर खुद को दुखी करते हैं, अगर आपको जीवन में खुश रहना है तो आपको दूसरों की बातों को जो आपके दिमाग को बुरी तरह से प्रभावित कर रही है उन्हें भूलने की आदत डालनी होगी I
आप खुद की तुलना दूसरों से करना छोड़ दें, आजकल ज्यादातर लोगों में यह देखा जाता है कि उनके पास जो चीजें होतीं हैं वो उनकी अहमियत नहीं समझते ऐसे लोग बस वो करना चाहते हैं जो दूसरे कर रहे हैं, हमारी यह आदत कई बार हमारे दुःख का कारण बनती है, इसलिए दूसरों से तुलना करना बंद कर दें I
खुद के साथ थोड़ा समय बिताएं, खुद के साथ समय बिताने से तनाव काम होता है, आज की भागम – भाग जिंदगी में हम इतना व्यस्त रहते हैं कि खुद के बारे में सोच ही नहीं पाते लेकिन जब हम अकेले समय बिताते हैं उस वक्त हम अपने बारे में चीजें बेहतर तरीके से प्लान कर सकते हैं, हम अपने आस – पास हो रही चीजों का सही आकलन कर पाते हैं और बेहतर निर्णय ले पाते हैं I
आपके शारीरिक हाव – भाव बहुत कुछ कहते हैं, शोध बताते हैं कि व्यापार की बात करते हुए हाँथ बाँधकर नहीं रखने चाहिए, हाँथ खुले होंगे तो आत्मविश्वास दिखेगा, बैठे हैं तो हांथों को आगे रखें या साइड में रखें कि दिखाई दें, खड़े हों तो दोनों पैरों पर बराबर वजन दें, झुक कर खड़े रहना सही नहीं है, कन्धों को झुकाएं नहीं, बैठे हुए पैर हिलाने से सन्देश जाता है कि आप बोर हो रहे हैं I
Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय बहुत ही सरल है। संसार…
How To Read Others : दूसरों को कैसे पढ़ें - हर कोई चाहता है कि…
Free Silai Mashine Yojana 2022 Online Apply, फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन, फ्री सिलाई मशीन…
दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन स्थिति…
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 ऑनलाईन आवेदन I यूपी बाल सेवा योजना पात्रता,…
Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, Solar Rooftop…
This website uses cookies.