How To Read Others : दूसरों को कैसे पढ़ें – हर कोई चाहता है कि जिससे भी उसकी मीटिंग या डीलिंग होनी है, वो क्या चाहता है या उसके विषय में उसकी क्या प्रतिक्रिया रहेगी, इसका वह पहले से ही अंदाजा लगा ले I
सामने वाले के मूड और व्यक्तित्व को समझना हर किसी के लिये आसान नहीं होता है, हालाँकि कुछ लोग ऐसे होते हैं जो बहुत ही आसानी से लोगों को पढ़ लेते हैं और उनके मन की बात को समझ लेते हैं I
आप प्रत्येक दिन बहुत सारे लोगों से मिलते होंगे, उनमे से कुछ लोग तो ऐसे होंगे जो किसी भी व्यक्ति के मूड व व्यक्तित्व को बड़े ही आसानी से पढ़ लेते हैं और वहीं कुछ व्यक्ति ऐसे होते होंगे जो स्पष्ट संकेतों को भी नहीं पढ़ पाते हैं, सामने वाले व्यक्ति के मन को पढ़ना और समझना प्रत्येक व्यक्ति के बस की बात नहीं होती है I
दूसरों को कैसे पढ़ें : How To Read Others ये जानना बहुत आवश्यक है, सामने वाला आपके बारे में क्या सोच रहा है या उसके मन में आपको लेकर क्या विचार आ रहे हैं इसका पता लगाना किसी व्यक्ति के लिए बहुत ही मुश्किल कार्य हो सकता है, लेकिन यदि कोई व्यक्ति इस तथ्य को समझ ले तो वह व्यक्ति दूसरों के मन को आसानी से पढ़ सकता है I
जो व्यक्ति इस कला में महारथ हासिल कर लेता है वह जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकता है, वह अपने जीवन की प्रत्येक परिस्थित को अपने अनुकूल बना सकता है I
यदि आप भी दूसरों के मन को पढ़ना चाहते हैं तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़ें और अपने जीवन में आजमाकर सफलता हासिल करें I एक बात का ध्यान रहे कि किसी व्यक्ति के मन में क्या चल रहा है ये पूरी तरह से समझ पाना संभव नहीं है लेकिन हाँ कुछ हद तक हम सामने वाले व्यक्ति के मन की बात इन तरीकों से जान सकते हैं, तो चलिए देखते हैं कि वो तरीके कौन से हैं –
किसी भी व्यक्ति के मन की बात जानने के लिए सबसे पहले आपको अपने मन को शांत और स्थिर रखना अनिवार्य है, ऐसा करने से आप अपना पूरा ध्यान उस व्यक्ति के हाव – भाव और बातों पर लगा पाएंगे यदि आपका अपना मन ही शांत और स्थिर नहीं होगा या इधर उधर बातों में लगा रहेगा तो आप सामने वाले व्यक्ति के मन का जरा सा भी अंदाजा नहीं लगा पाएंगे I
Also Read – Khud Se Prem Karo I खुद से प्रेम करो
दूसरों को कैसे पढ़ें : How To Read Others – किसी व्यक्ति से बात करते समय उसकी आँखों में देना बहुत महत्वपूर्ण होता है, ऑंखें बोलती नहीं है परन्तु बहुत कुछ कह जातीं हैं, यदि हम किसी व्यक्ति की आँखों के इशारों को समझना सीख जाएँ तो हम जान पाएंगे कि उस व्यक्ति के दिमाग में रहा है I इसलिए यदि आप किसी व्यक्ति के मन की बात को जानना चाहते हैं तो उसकी आँखों में ध्यान दें, उसकी आँखों में आपको बहुत सी बातों पर गौर करना होगा जैसे कि वह पलक कैसे झपका रहा है, वह अपनी ऑंखें इधर – उधर कर रहा है या नहीं, वह आँखों से खुश दिखाई दे रहा है निराश, उसकी ऑंखें किसी चतुर व्यक्ति की तरह दिखाई दे रहीं हैं या नहीं, इन सभी बातों पर ध्यान देकर आप सामने वाले व्यक्ति की आँखों को पढ़ सकते हैं I
अगर आप सामने वाले व्यक्ति के अन्दर की बात जानना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको उसे बहार से समझना होगा, जिसके लिए आपको उस व्यक्ति के हाव – भाव शारीरिक गतिविधियों पर अपना ध्यान लगाना होगा, आपकी बातों का सामने वाले व्यक्ति पर दो प्रकार से प्रभाव पड़ सकता है जिससे आप जान सकते हैं कि वह व्यक्ति बातों को किस तरह से लेता है –
यदि सामने वाले व्यक्ति के हाव – भाव और शारीरिक गतिविधियां शान्त और मधुर हैं तथा वह व्यक्ति आपकी बातों को ध्यानपूर्वक सुन रहा है तो समझिये कि उसे आपकी बात पसन्द आ रही है I
परन्तु यदि उस व्यक्ति के चेहरे पर आपको गंभीरता नजर आ रही है अथवा उसकी आँखों में अस्थिरता नजर आ रही हैं, तो आप समझियेगा कि उस व्यक्ति को आपकी बात कतई पसंद नहीं आ रही है I
मन को समझने के लिए चेहरे के हाव – भाव को समझना भी आवश्यक है, कभी – कभी व्यक्ति अपने चेहरे जैसे ऑंखें, होंठ और भौहों से बहुत कुछ कह जाता है, यदि आप किसी व्यक्ति के चेहरे पर गौर करेंगे तो आप आसानी से समझ पाएंगे कि वह व्यक्ति निराश है, उदास है या खुश है वह अंदर से क्या महसूस कर रहा है यह उसका चेहरा बोलता है I
व्यक्ति चाहे अपनी जुबान से कुछ भी बोले किन्तु उसका चेहरा सब कुछ बता देता है, यदि आप सामने वाले के मन की बात को जानना चाहते हैं तो आपको उसका चेहरा पढ़ना आना चाहिए इसके लिए आप बात करते वक्त उसके चेहरे को गौर से देखें, इतना भी गौर से नहीं कि वह आपको अजीब समझे बस उसके चेहरे पर ध्यान रहें I
आपको देखना है कि क्या सामने वाला व्यक्ति अपना चेहरा इधर – उधर कर रहा है, कहीं आपसे नजरें तो नहीं चुरा रहा है, उसकी भौंहों से क्या इशारा हो रहा है, क्या वह होंठों से मुस्करा रहा है या नहीं, वह अपना चेहरा नीचे कर रहा है या ऊपर कर रहा है, इन बातों पर ध्यान देकर आप उसके चेहरे को आसानी से पढ़ सकते हैं I
Also Read – Management Lesson from Ramayan
सामने वाले व्यक्ति की बात को बहुत ही ध्यान से सुने, ऐसा करना इसलिए जरुरी है ताकि आप यह समझ सकें कि सामने वाला जो बोल रहा है वो किस वजह से बोल रहा है, अगर आप सामने वाले को ध्यान से सुनते हैं तो आप उसके मन की बातों को आसानी से समझ सकते हैं, उदहारण के तौर पर अगर आप किसी को बहुत ध्यान से सुन रहे हैं और सामने वाला किसी बात को बदलने की कोशिश कर रहा है तो इसका मतलब है कि वो उस विषय से बचने की कोशिश कर रहा है I
मित्रों उपर्युक्त तरीके तभी कार्य करेंगे जब आपका मन शांत और स्थिर होगा यदि आपके मन में उथल – पुथल रहेगी तो आप सामने वाले के मन की बात को कभी नहीं समझ पाएंगे, अपने मन को एकाग्र रखने के लिए ध्यान एयर योगा करें, सामने वाले के मन की बात को समझने का सरल सा उपाय है की उसकी आँखों, उसके चेहरे और उसकी शारीरिक गतिविधियों पर ध्यान देना I इन तरीकों का अभ्यास करें I
अंत तक पढ़ने के लिए सहृदय धन्यवाद I
Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय बहुत ही सरल है। संसार…
Free Silai Mashine Yojana 2022 Online Apply, फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन, फ्री सिलाई मशीन…
दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन स्थिति…
उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 ऑनलाईन आवेदन I यूपी बाल सेवा योजना पात्रता,…
Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, Solar Rooftop…
PM Awas Yojana 2022: पी यम आवास योजना की नई लिस्ट में नाम चेक करें,…
This website uses cookies.