Table of Contents

Toggle

State Health Card Online Apply in UP: उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

State Health Card Online Apply in UP under state empolyee cashless treatment scheme (SECTS) for state govt employees at sects.up.gov.in or download application form in PDF formet. उत्तर प्रदेश राज्य स्वास्थ्य कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

State Health Card Online Apply in UP

उत्तर प्रदेश सरकार ने sects.up.gov.in पर UPSECTS कार्ड ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है I समस्त राज्य कर्मचारी और पेंशनभोगी sects.up.gov.in पर राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना (SECTS) के अन्तर्गत राज्य स्वास्थ्य कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं I

State Helth Card Online Apply in UP

यूपी सरकार द्वारा दिनाँक 07 जनवरी 2022को शासनादेश जारी किया गया है जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी I यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध सभी निजी अस्पतालों और सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगी I

इस योजना के अन्तर्गत निजी अस्पतालों में लाभार्थी को प्रति वर्ष पाँच लाख रूपये तक की कैशलेस चिकित्सा की जायेगी, जबकि सरकारी चिकित्सा संस्थानों /अस्पतालों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा की जाएगी I इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र लाभार्थी के पास राज्य स्वास्थ्य कार्ड होना आवश्यक है, राज्य स्वास्थ्य कार्ड के माध्यम से लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने उपरान्त सूची में सम्मलित अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध होगी I

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिनाँक 07 जनवरी 2022को शासनादेश जारी किया गया है जिसके अन्तर्गत उत्तर प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों, सेवानिवृत कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी I यह सुविधा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अन्तर्गत सूचीबद्ध सभी निजी अस्पतालों में प्रत्येक लाभार्थी परिवार को पाँच लाख रुपये तक की कैशलेस चिकित्सा प्रदान की जायेगी जबकि सरकारी संस्थानों/अस्पतालों में बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा प्रदान की जाएगी I

State Health Card यूपीएससीटीएस कार्ड

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए प्रत्येक पात्र लाभार्थी के पास स्टेट हेल्थ कार्ड का होना अनिवार्य है, इसकी सहायता से सूचीबद्ध अस्पतालों में लाभार्थी की पहचान सुनिश्चित करने के पश्चात् कैशलेस चिकित्सा परस्पत हो सकेगी I राज्य कर्मचारी और पेंशनभोगी पाँच लाख रूपये तक की चिकित्सा प्रत्येक वर्ष मुफ्त में करवा सकेंगें, हेल्थ कार्ड प्राप्त करने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा I

State Health Card यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन

  • राजकीय कर्मचारी/पेंशनभोगी  को इस योजना की अधिकारिक वेबसाइट http://sects.up.gov.in पर जाना होगा I
  • होम पेज पर UPSECTS की अधिकारिक वेबसाइट पर “Apply for State Helth Card” लिंक पर क्लिक करें I
  • सीधा लिंक  – https://sects.up.gov.in/public/starttoapply.aspx
Apply for State Helth Card
  • मोबाईल नम्बर, कैप्चा दर्ज करें और “Generate OTP” बटन पर क्लिक करें ,
  • ओटीपी दर्ज/सत्यापित करने पर यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन आवेदन पत्र दिखाई देगा –
State Health Card Online Apply in UP

सभी चाहे गये विवरण सही दर्ज करें फिर यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड ऑनलाइन प्रकिया को पूरा करने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करें I

यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड आवेदन पत्र डाउनलोड

  • सबसे पहले यूपी एसईसीटीएस की आधिकारिक वेबसाइट http://sects.up.gov.in/PrintCard.aspx पर जायें I

    Print State Health Card

  • फिर “Print State Health Card” लिंक पर क्लिक करें,
  • लिंक पर क्लिक करने से यूपी स्टेट हेल्थ कार्ड डाउनलोड पेज खुल जायेगा/
  • अपने मोबाइल नम्बर को ओटीपी से वेरिफाई करें,
  • फिर राज्य योजना का नाम, जिला का नाम और पंजीकरण आईडी दर्ज करके रिकार्ड खोजें,
  • आधार ओटीपी का प्रयोग करके स्वयं/आश्रित और पूर्ण ईकेवाईसी का चयन करें,
  • यसयमयस: बधाई आपका राज्य स्वास्थ्य कार्ड यूनिक आईडी xx-xxxx-xxxx-xxxx के साथ तैयार किया गया है,फिर sects.up.gov.in/PrintCard.aspx  पर क्लिक करके कभी भी अपना कार्ड प्रिंट कर लें I

फिर अपना राज्य स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं, इस कार्ड का प्रयोग आप आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत निजी/सार्वजनिक सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा के लिए कर सकते हैं, अस्पतालों की सूची ayushmanup.in से प्राप्त कर सकते हैं, ध्यान रहे की वे ही कर्मचारी/पेंशनभोगी जीने यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड आवेदन स्वीकृत किये गए हैं वे यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं I

राज्य स्वास्थ्य कार्ड आवेदन स्थिति की जाँच करें

  • पहले यूपी एसईसीटीएस की आधिकारिक वेबसाइट sects.up.gov.inपर जायें
  • होम पेज पर “Application Status” पर क्लिक करें या आप सीधे लिंक sects.up.gov.in/public/showAppStatus.aspx पर भी क्लिक कर सकते हैं
  • यूपी हेल्थ कार्ड एप्लिकेशन स्टेटस दिखाने वाला पेज खुलेगा I

 

Application Status
  • आधार नंबर, कैप्चा दर्ज करें और यूपी स्वास्थ्य कार्ड आवेदन की स्थिति को ट्रैक करने के लिए “Serch”बटन पर क्लिक करें I

राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना सरकारी आदेश पीडीएफ

हम आपको राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना का सरकारी आदेश डाउनलोड करने के लिए सीधा लिंक दे रहे हैं  https://sects.up.gov.in/public/PDF/SECTS%20GO.pdf। इस लिंक पर क्लिक करने से आप पीडीएफ प्रारूप में यूपी एसईसीटीएस योजना का सरकारी आदेश डाउनलोड कर सकते हैं I

UPSECTS हेल्थ कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • कर्मचारी/पेंशनभोगी से सम्बंधित डीडीओ/टीओ कोड एवं ट्रेजरी का जनपद,
  • कर्मचारी का वर्तमान पे-बैण्ड/लेवल, पेंशनभोगी का अंतिम पे-बैण्ड/लेवल ,
  • पेंशनभोगी का पीपीओ नम्बर, बैंक खता संख्या एवं आईएफएससी कोड,
  • स्वयं व् आश्रितों का आधार नम्बर,
  • स्वयं व् आश्रितों की फोटो,
  • किसी आश्रित के विकलांग होने की स्थिति में विकलांगता प्रमाण पत्रI

State Health Card (UPSECTS) आवेदन की प्रकिया

  • राज्य कर्मचारी/पेंशनभोगी पंजीकरण,
  • राज्य स्वास्थ्य कार्ड और डाउनलोडिंग कार्ड के लिए ईकेवाईसी,
  • राज्य स्वास्थ्य कार्ड आवेदन अभी तक प्राप्त नहीं हुआ,

अब प्रकिया को विस्तार से जानें  –

राज्य कर्मचारी/पेंशनभोगी  पंजीकरण प्रकिया

  • अपने ब्राउजर में sects.up.gov.in खोलें,
  • “Apply for State Health Card” बटन पर क्लिक करें,
  • फॉर्म को भरें और सेव करें,
  • यसयमयस: आपका आवेदन जमा हो गया है कृपया आश्रितों को जोड़ें, यदि कोई हो
  • स्क्रीन पर प्रदर्शित एप्लिकेशन की समीक्षा करें
  • फिर यह पूछेगा की “यदि दर्ज की गयी जानकारी सही है” यदि दर्ज की गयी जानकारी सही नहीं है तो “Edit Application” पर क्लिक करें और आपको चरण तीन पर पुनः निर्देशित किया जायेगा,
  • अगर जानकारी सही है तो आप आगे बढ़ सकते हैं फिर यह पूछेगा कि “क्या कोई आश्रित है”
  • यदि कोई आश्रित नहीं है तो “No” चुने और “Save & Next” पर क्लिक करें और फिर सबमिट किये गए आवेदन को प्रिंट करें,
  • यदि आपके पास आश्रित है तो आश्रितों को जोड़ने के लिए “Yes” चुने “Save & Next” पर क्लिक करें फिर फोटो और आधार कार्ड सहित आश्रितों का विवरण जोड़ें और फिर “Submit & Print Application” पर क्लिक करें फिर आप सबमिट किये गए आवेदन को प्रिंट कर सकते हैं,
  • अंत में यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड आवेदन अनुमोदन के लिए डीडीओ/सीटीओ के पास जाता है I

राज्य कर्मचारी स्वास्थ्य कार्ड प्रिंट और ईकेवाईसी प्रक्रिया

  • डीडीओ/सीटीओ द्वारा एसईसीटीएस पोर्टल पर आवेदन स्वीकृत होने के बाद आपको एक यसयमयस प्राप्त होगा,
  • यसयमयस: आपका राज्य स्वास्थ्य कार्ड स्वीकृत हो गया है,
  • ईकेवाईसी और यूपी स्टेट हेल्थ कार्ड डाउनलोड के लिए sects.up.gov.in/PrintCard.aspx पर जाएँ,
  • sects.up.gov.in/PrintCard.aspx लिंक ओपन करने पर आपको मोबाईल नम्बर को ओटीपी से वेरीफाई करना होगा,
  • फिर राज्य योजना का नाम, जनपद और पंजीकरण आईडी दर्ज करके रिकार्ड खोजें,
  • आधार ओटीपी का प्रयोग करके स्वयं/आश्रितों और पूर्ण ईकेवाईसीका चयन करें,
  • यसयमयस: बधाई आपका राज्य स्वास्थ्य कार्ड यूनिक आईडी – xx-xxxx-xxxx-xxxx के साथ तैयार किया गया है,
  • फिर sects.up.gov.in/PrintCard.aspx पर क्लिक करके कभी भी अपना कार्ड करें,
  • फिर आप अपना राज्य स्वास्थ्य कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं,
  • इस कार्ड का प्रयोग आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत निजी/सरकारी सूचीबद्ध अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा के लिए कर सकते हैं I

Card UPSECTS राज्य स्वास्थ्य कार्ड अभी तक प्राप्त नहीं हुआ

आप UPSECTS राज्य स्वास्थ्य कार्ड आवेदन की स्थिति लिंक के माध्यम से देख सकते हैं http://sects.up.gov.in/public/PDF/Process%20Flow%20-%20Cashless.pdf इस पीडीएफ फाइल में आप देख सकते है कि यूपी राज्य स्वास्थ्य कार्ड अपडेट क्यों नहीं है I

पण्डित दीनदयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना की विशेषतायें

  • यह योजना यूपी राज्य सरकार के कर्मचारियों, सेवानिवृत्त कर्मचारियों और उनके आश्रितों के को कैशलेस चिकित्सा की सुविधा प्रदान करती है,
  • आयुष्मान पैनल में सम्मलित निजी और सरकारी अस्पतालों में कैशलेस चिकित्सा की सुविधा उपलब्ध है,
  • आयुष्मान भारत के सूचीबद्ध निजी अस्पताओं में प्रत्येक लाभार्थी को प्रति वर्ष पाँच लाख रूपये तक की कैशलेस चिकित्सा उपलब्ध है,
  • आयुष्मान भारत के अन्तर्गत सूचीबद्ध सरकारी मेडिकल कालेजों और सरकारी अस्पतालों में लाभार्थियों को बिना किसी वित्तीय सीमा के कैशलेस चिकित्सा प्रदान की जायेगी,
  • सभी राज्य कर्मचारी, सेवानिवृत्त और उनके आश्रितों को एक राज्य स्वास्थ्य कार्ड दिया जायेगा I

Click Here To UP CM Fellowship Yojana

यदि आपको State Health Card Online Apply in UP से सम्बन्धित कोई भी प्रश्न पूँछना हो तो आप नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिख सकते हैं, हम आपकी सहायता करने का पूर्ण प्रयास करेंगे I

सहृदय धन्यवाद  I

Ashish Agnihotri

View Comments

Recent Posts

Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय

Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय बहुत ही सरल है। संसार…

2 years ago

दूसरों को कैसे पढ़ें : How To Read Others

How To Read Others : दूसरों को कैसे पढ़ें - हर कोई चाहता है कि…

2 years ago

Free Silai Mashine Yojana 2022 : सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन

Free Silai Mashine Yojana 2022 Online Apply, फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन, फ्री सिलाई मशीन…

3 years ago

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022 : UP Divayang Shadi Aanudan Yojana Online Apply

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन स्थिति…

3 years ago

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 : Mukhyamantri Bal Seva Yojana Online Apply 2022

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 ऑनलाईन आवेदन I यूपी बाल सेवा योजना पात्रता,…

3 years ago

Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया

Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, Solar Rooftop…

3 years ago

This website uses cookies.