सरकारी योजनाएं

यूपी जल सखी योजना 2022 I Jal Skahi Yojana Regisrtation

यूपी जल सखी योजना 2022 I Jal Skahi Yojana Regisrtation ( लाभ, आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन, पात्रता, सूची, दस्तावेज, मासिक वेतन, अंतिम तिथि )

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा राज्य की महिलाओं/युवतियों को सशक्त तथा आत्मनिर्भर बनने की ओर अग्रेषित करने हेतु तरह – तरह की नई योजनाओं को प्रारम्भ किया जा रहा है I इसी क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में दसवीं, बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण महिलाओं/युवतियों को अपने ही ग्राम पंचायत में यूपी जल सखी योजना 2022 के अन्तर्गत कार्य करने का अवसर प्रदान किया जायेगा I

जल सखी योजना के तहत चयनित होने वाली महिलाओं/युवतियों को प्रत्येक माह 6000 रूपये वेतन के रूप में प्रदान किये जायेंगें I यदि आप भी यूपी राज्य की मूल निवासिनी हैं तो आपको यूपी जल सखी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु इस लेख को पढ़ना चाहिये I

यूपी जल सखी योजना 2022

यूपी जल सखी योजना 2022

योजना का नाम उत्तर प्रदेश जल सखी योजना
राज्य उत्तर प्रदेश
विभाग का नाम यूपी सरकार जल जीवन मिशन Iग्रामीण आजीविका मिशन
उद्देश्य महिलाओं/युवतियों को रोजगार प्रदान करना
लाभार्थी उत्तर प्रदेश की महिलाएं/युवतियां
आवेदन प्रक्रिया ऑफलाइन कार्यालय के माध्यम से
अधिकारिक बेवसाइट जारी नहीं

सरकार ने वर्ष 2024 तक देश के समस्त ग्रामीण अँचलों में हर घर नल योजना के अन्तर्गत पानी पहुँचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है, इसी क्रम में यूपी जल सखी योजना 2022 के तहत जल सखियों की भर्ती की जाएगी I जल सखी का कार्य यह होगा की जिन घरों में सरकारी नल लगा हुआ है उन घरों से पानी के बिल को जमा करना होगा और इस कार्य के बदले में सरकार द्वारा प्रत्येक माह 6000 रूपये वेतन के रूप में प्रदान किये जायेंगें I

इस योजना की अहम् बात यह है कि जल सखी को अपनी ही ग्राम पंचायत में कार्य करने का अवसर प्राप्त होगा क्योंकि इस योजना में मुख्य रूप से महिलाओं/युवतियों को ही आवेदन की पात्रता प्रदान की गयी है , ऐसे में जो महिलाएं/युवतियां अपने घर से कहीं दूर जाकर कार्य नहीं करना चाहतीं हैं वह यूपी जल सखी योजना के तहत जल सखी के रूप में आवेदन कर सकतीं हैं I

यूपी जल सखी योजना का मूल उद्देश्य

यूपी जल सखी योजना 2022 I Jal Skahi Yojana Regisrtation के अन्तर्गत राज्य सरकार चाहती है कि राज्य की महिलायें/युवतियां ज्यादा से ज्यादा इस योजना से जुड़कर आत्मनिर्भर बनें, इसके साथ ही राज्य सरकार ने इस बात को भी ध्यान में रखा है कि आवेदक महिला/युवती को कार्य करने के लिए अपने घर से दूर न जाना पड़े, क्योंकि समाज में ज्यादातर महिलाओं/युवतियों को आज भी नौकरी करने की आजादी नहीं मिलती है किन्तु यदि उन्हें अपनी ग्राम पंचायत में नौकरी मिल जाएगी तो उनके परिवार वाले इस बात के लिए मान भी जायेंगें I

यूपी जल सखी योजना 2022 I Jal Skahi Yojana Regisrtation को इसलिए राज्य सरकार ने इस योजना में यह प्रावधान रखा है कि प्रत्येक चयनित जल सखी को अपनी ही ग्राम पंचायत में कार्य करना होगा और अपनी ही ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले ऐसे घरों से पानी बिलों की वसूली करनी होगी जिनके घरों में सरकारी नल हर घर नल योजना के तहत लगा हुआ है I

यूपी जल सखी योजना 2022

यूपी जल सखी लाभ/विशेषताएं

  • यूपी जल सखी योजना उत्तर प्रदेश में चल रही है I
  • इस योजना में सिर्फ महिलाएं/युवतियां ही आवेदन कर सकेंगीं I
  • योजना में आवेदन करने के लिए दसवीं कक्षा, बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए I
  • योजना में सिर्फ उत्तर प्रदेश की महिलायें/युवतियां आवेदन कर सकेंगीं I
  • योजना के तहत चयनित होने वाली प्रत्येक महिला/युवती को 6000 रुपये प्रति माह वेतन के रूप में प्रदान किया जायेगा I
  • प्रत्येक चयनित महिला/युवती को अपनी ही ग्राम पंचायत में कार्य करना होगा I
  • इस योजना के तहत उन्हें सरकारी नल लगे हुए पानी के बिल को वसूलना होगा I
  • योजना के तहत पहले चरण में लगभग 20000 महिलायें/युवतियों का चयन किया जायेगा I
  • इस योजना में उन्हें प्राथमिकता प्रदान की जाएगी जो ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिला स्वयं सहायता समूह के माध्यम से जुड़ीं हैं I
  • हर घर नल योजना के तहत जिन नल का कनेक्शन प्राप्त है, उनके बिल का भुगतान अथवा नए कनेक्शन से सम्बन्धित कार्यों को जल सखी को करना होगा I

यूपी जल सखी के लिए पात्रता

  • आवेदक उत्तर प्रदेश की मूल निवासिनी होनी चाहिए I
  • आवेदक कम से कम दसवीं कक्षा या बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए I
  • इस योजना में आवेदन करने के लिए महिलाओं/युवतियों को कम्प्यूटर की सामान्य जानकारी होनी चाहिए I

यूपी जल सखी योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • बैंक पासबुक,
  • चालू मोबाइल नम्बर,
  • ईमेल आईडी,
  • पासपोर्ट साइज दो फोटो,
  • मूल निवास प्रमाण पत्र,
  • आय प्रमाण पत्र,
  • जाति प्रमाण पत्र,
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र I

यूपी जल सखी योजना में आवेदन प्रक्रिया

  • जल सखी योजना में 2022 आवेदन करने के लिए महिलाओं/युवतियों को अपने ग्राम में चल रहे महिला स्वयं सहायता समूह से सम्पर्क करना होगा I
  • स्वयं सहायता समूह से सम्पर्क करने के उपरान्त वहां से यूपी जल सखी योजना का आवेदन फार्म प्राप्त करना होगा I
  • फार्म प्राप्त करने के उपरांत जो भी जानकारियाँ फार्म में चाही गयीं हैं उन्हें उनके निर्धारित स्थान पर भरना होगा I
  • सम्पूर्ण जानकारियों को भर लेने के पश्चात् चाहे गए सभी आवश्यक दस्तावेजों की हार्ड कॉपी आवेदन फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा I
  • अब आपको आवेदन फॉर्म महिला स्वयं सहायता समूह के पास जमा करना होगा I
  • महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा आपको आवेदन फॉर्म जमा करने की रसीद प्रदान की जाएगी I
  • अब महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा आपके आवेदन फॉर्म को अग्रिम कार्यवाही हेतु आगे बढ़ाया जायेगा I

इस प्रकार से आप इस योजना में अपना आवेदन कर सकतीं हैं I

महिला जल सखी योजना 2022

जल सखी योजना सहायता

यूपी जल सखी से सम्बन्धित इस लेख में हमने आपको यूपी में चल रही जल सखी योजना के बारे में समस्त जानकारी प्रदान करने की कोशिश की है किन्तु यदि अभी भी आपको इस योजना से सम्बन्धित अन्य कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो आप अपने ग्राम में चल रहे स्वयं सहायता समूहों से प्राप्त कर सकतीं हैं और वहीं से आवेदन भी कर सकतीं हैं I

अन्य योजना पढ़ें –

Ashish Agnihotri

View Comments

Recent Posts

Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय

Parmatma Ki Prapti Ka Upay: परमात्मा की प्राप्ति का उपाय बहुत ही सरल है। संसार…

3 years ago

दूसरों को कैसे पढ़ें : How To Read Others

How To Read Others : दूसरों को कैसे पढ़ें - हर कोई चाहता है कि…

3 years ago

Free Silai Mashine Yojana 2022 : सभी महिलाओं को मिलेगी फ्री सिलाई मशीन

Free Silai Mashine Yojana 2022 Online Apply, फ्री सिलाई मशीन योजना रजिस्ट्रेशन, फ्री सिलाई मशीन…

3 years ago

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022 : UP Divayang Shadi Aanudan Yojana Online Apply

दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन योजना 2022, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ, ऑनलाइन आवेदन स्थिति…

3 years ago

मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 : Mukhyamantri Bal Seva Yojana Online Apply 2022

उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना 2022 ऑनलाईन आवेदन I यूपी बाल सेवा योजना पात्रता,…

3 years ago

Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया

Solar Rooftop Yojana 2022: फ्री सोलर पैनल ऑनलाईन आवेदन प्रक्रिया, लाभ, आवश्यक दस्तावेज, Solar Rooftop…

3 years ago

This website uses cookies.