जीवन के इस सफर में आदमी के साथ जीत-हार लगी रहती है. कई बार कुछ लोगों को थोड़े से प्रयास में ही जीत मिल जाती है तो वहीं कुछ लोगों को बहुत कोशिशों के बाद भी हार का सामना करना पड़ता है

व्यक्ति के जीवन में उसे हार मिले या जीत, उसे दोनों ही स्थिति में फायदा होता है

जीत जहां खुशी देकर जाती है तो हार उसे एक नया सबक सिखाती है, लेकिन व्यक्ति की कभी हार न मानने की आदत ही उसे एक न एक दिन जरूर जीत दिलाती है

व्यक्ति को कभी अपनी जीत हो या हार उसे लेकर मन में भ्रम नहीं पालना चाहिए. व्यक्ति को जीतने से पहले न तो जीत और न ही हारने से पहले कभी हार नहीं माननी चाहिए

जीवन में आसानी से मिलने वाली जीत के उतने मायने नहीं होते हैं, जितने कि हार की आशंका के बावजूद व्यक्ति अपनी जीत को सुनिश्चित करता है

आइए जीवन में मिलने वाली हार से जुड़ी 5 अनमोल सीख जानने के लिए पढ़ते हैं सफलता के 5 मंत्र

व्यक्ति के जीवन में जीत और हार उसकी सोच पर निर्भर करती है, यदि आप मान लें तो हार है और ठान लें तो जीत है

जीवन में हार न मानना ही जीत की पहली निशानी होती है. अगर आप स्वयं से हार नहीं मानते हैं तो दुनिया की कोई ताकत आपको हरा नहीं सकती है

जीवन में कभी भी कुछ नया करने से मत डरो और ये मत सोचो कि हार होगी, क्योंकि हार तो कभी होती ही नहीं, क्योंकि या तो आपको जीत मिलेगी या फिर एक नई सीख

जीवन में हारना तब बहुत जरूरी हो जाता है, जब आपकी लड़ाई अपनों से हो, लेकिन आपका जीतना तब आवश्यक हो जाता है, जब लड़ाई खुद से हो

जीत हमें खुशी देती है तो वहीं हार हमें जीवन का बड़ा सबक देता है, ऐसे में जीत हो या फिर हार, दोनों ही स्थिति में फायदा व्यक्ति का होता है