अगर आप इन बातों से मेल ना खा पाएं तो खुद में इन आदतों (Habits) को डालने की कोशिश कर सकते हैं. क्या पता आपकी पर्सानैलिटी डेवलपमेंट में ये बातें काम आ जाएं.
जिससे वे नई-नई चीजें सीखने पर फोकस कर पाते हैं. उन्हें खुद को परफेक्ट या बहुत समझदार दिखाकर वाहवाही बटोरना नहीं पसंद बल्कि ज्ञान अर्जित करना उनका मकसद होता है
ऐसे बहुत से लोग होते हैं जिनके लिए कहा जाता है कि जो कोई और नहीं कर सकता वह यह कर लेगा. असर में यह वो लोग होते हैं जो किसी चैलेंज को लेने से डरते नहीं हैं
और हाथ झाड़ देने के बजाय समस्या के हल के लिए हर तरीका अपनाकर ढूंढ निकालते हैं. ऐसे लोग ऑफिस में खासकर अच्छी परफोर्मेंस दिखाते हैं और दूसरे लोग भी इनसे इंप्रेस्ड रहते हैं