सुबह के शुभ विचार जीवन में सकारात्मकता लाते हैं. सवेरे मनुष्य का दिमाग तरोताजा रहता है और स्फूर्ति  से विचारों को ग्रहण कर पाता है. इसी प्रकार सुबह के कुछ शुभ काम जीवन में खुशहाली लाते हैं.

हर सुबह उठने के बाद खुद से कुछ नया करने और कार्य को पूरा करने का संकल्प लें. जो पूरी मेहनत और लगन से

अपने लक्ष्य प्राप्ति की ओर बढ़ते हैं सारी कायनात उसे पूरा करने में आपकी मदद करती है और सफलता अवश्य मिलती है

सुबह की शुरुआत इस सोच के साथ करें कि आज आप क्या नया सीख सकते हैं. सीखने की कोई उम्र नहीं होती. जो निरंतर सीखता है

वह संकटों से घिरने के बाद भी घबराता नहीं और विपरीत परिस्थिति से खुद को निकाल ही लेता है,

क्योंकि ज्ञान से शब्द समझ आते हैं और अनुभव से अर्थ सवेरे-सवेरे जल्दी उठकर स्नान करने से बौद्धिक क्षमता तेज होती है

ब्रह्म मुहूर्त में नहाने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद तो मिलता ही है. स्नान से आलस्य खत्म होता है व्यक्ति अपने कार्य पूरी ताकत के साथ कर पाता है.

प्रतिदिन सुबह स्नान से निवृत होने के बाद ईश्वर की भक्ति जरूर करें. धर्म से जुड़ा व्यक्ति गलत कार्य करने से डरता है

ये भय ही उसे उसकी मंजिल तक पहुंचाता है क्योंकि गलत काम करके कभी सफलता नहीं पाई जा सकती.

घर में नकारात्मकता ऊर्जा से परिवार में विवाद की स्थिति पैदा होती है. ऐसे में रोजाना सुबह तुलसी की पूजा करनी चाहिए

और फिर जल में कुछ तुलसी की पत्तियां डालकर उस जल को घर के सभी कोनों छिड़कना चाहिए. इससे सुख का वास होता है

रोजान सुबह घर की सफाई जरूर करनी चाहिए, क्योंकि मां लक्ष्मी वहीं विराजमान होती हैं जहां स्वच्छता हो. जिस घर में प्रतिदिन सुबह साफ-सफाई होती है वहां धन के भंडार भरे रहते हैं