रामायण सिर्फ एक कहानी ही नहीं है बल्कि प्राचीन काल में ऋषि - मुनियों द्वारा धर्म और कर्म का पालन करने के महत्त्व को समझाने के लिए उपयोग किये जाना वाला एक शैक्षणिक माध्यम भी है, रामायण में कई उल्लिखित घटनाएं और उनसे मिलने वाली सीख कई प्रतिष्ठित प्रबंधन संस्थानों में प्रबंधन और अधिकार को पढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किये जाते हैं  -

ताकत, कमजोरी, अवसर और खतरा यानी SWOT (Strength,Weakness,Opportunities And Threats) का आंकलन आज के मैनेजमेंट का सबसे जरुरी हिस्सा है