चाणक्य ने अपने ज्ञान को सिर्फ खुद तक ही सीमित नहीं रखा बल्कि दूसरों का भी मार्गदर्शन किया है

चाणक्य ने अनुभवों के आधार पर मनुष्यों के जीवन को आसान बनाने का मार्ग दिखाया है 

चाणक्य ने व्यक्ति को सफल होने के लिए कुछ बातें बतायीं हैं जिन्हे अपनाकर सफल हुआ जा सकता है 

वही व्यक्ति समझदार और सफल है जो यह जानता है कि वर्तमान समय कैसा चल रहा है और अभी सुख के दिन हैं या दुःख के, इसी आधार पर वह कार्य करता है 

व्यक्ति को मालूम होना चाहिए कि हमारे सच्चे मित्र कौन हैं और मित्रों के वेश में शत्रु कौन हैं, मित्रों के वेश में छिपे शत्रु को पहचानना जरुरी है

व्यक्ति जहाँ काम करता वह स्थान, शहर और वहाँ के हालात कैसे हैं ? कार्यस्थल पर काम करने वाले लोग कैसे हैं ? इन बातों का ध्यान रखना चाहिए

समझदार इंसान वही होता है जो अपनी आय और व्यय की सही जानकारी रखता है, उसे अपनी आय देखकर ही व्यय करना चाहिए, आय से कम खर्च करके धन खर्च करना चाहिए

व्यक्ति को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि हमारा प्रबंधक, कंपनी,संस्थान या बाँस हमसे क्या चाहता है ? उसे वही काम करना चाहिए जिससे संस्थान को लाभ मिलता हो

व्यक्ति को यह पता होना चाहिए कि वह क्या - क्या कर सकता है, वही काम हाथ में लेना चाहिए जिसे पूरा करने का सामर्थ्य हो

अगर व्यक्ति अपनी शक्ति से अधिक काम अपने हाथ में लेगा तो असफल होना तय है

अंत तक पढ़ने के लिये सह्रदय धन्यबाद, ऐसी ही वेब स्टोरी देखने के लिये नीचे क्लिक करें

Heart