आचार्य चाणक्य ने बताया है कि पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट आने के कारण पुरुष दूसरी महिला की और आकर्षित होने लगता है। पति को दूसरी महिला की और मोह होने की वजह से उनके रिश्ते में दरार आ जाती है
आचार्य चाणक्य ने नीति शास्त्र में धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष, परिवार, समाज के साथ ही कई मुद्दों पर नियम बताये हैं
समय के साथ साथ वैवाहिक रिश्ते में कड़वाहट की वजह वाणी की मधुरता में कमी होना होती है. ऐसे में घर की स्त्री हो या फिर पुरुष, घर के बाहर वो मधुरता तलाशने लगता है