Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य की चाणक्य नीति के अनुसार, मनुष्य को जानवरों और पक्षियों के भी कुछ खास गुण सीख लेने चाहिए
अगर कोई ऐसा करता है तो तरक्की उसके कदम चूमेगी. अच्छी सीख और ज्ञान कहीं से भी मिले, उसको ले लेना चाहिए. जानवरों और पक्षियों के कुछ गुणों को अपनाकर हम कामयाबी पा सकते हैं
लेकिन पैर नहीं होने के बावजूद सांप कहीं से कमजोर नहीं दिखाई देता है. रेंगने को सांप ने अपनी मजबूती बना लिया. सांप की तेजी और जहर के डर से उसको देखते ही लोग कांपने लगते हैं