Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने व्यपार और नौकरी में सफलता पाने के कई गुर बताए हैं। व्यापर हो या नौकरी उतार-चढ़ाव का दौर लगा ही रहता है

कामयाब वही होते है जो गिरकर दोबारा खड़े हो जाएं। आगे बढ़ने के लिए सतत प्रयास करने वाले कभी पीछे नहीं रहते हैं

जो व्यक्ति मुश्किल समय में समझदारी से काम लें एक दिन दुनिया उसकी वाहवाही करते नहीं थकते।

जीवन में कई ऐसे पड़ाव आएंगे जहां आपको हार का मुंह देखना पड़ सकता है। इसलिए ऐसे समय में घबराएं नहीं।  सफल वही होता है जो डटकर मुकाबला करता है

सफलता की पहली सीढ़ी है आत्मविश्वास!  कई ज़ख्म सहने के बाद भी जो खुद पर विश्वास रखता है उसे सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।

जब भी अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिले उसे गवाएं नहीं। आज के समय में व्‍यक्ति को सैदव मौका मिलने पर आगे बढ़ने की कोशिश करना चाहिए

पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने काम को करें। ऐसे समय में आलस कभी नहीं करना चाहिए। कल का काम अगर आज ही कर लिया तो सफलता जरूर मिलेगी

कई बार हम व्यक्ति अपने कंपनी में अपने बॉस से सवाल पूछने में संकोच  करता है। संकोच करने वाला व्यक्ति कभी आगे नहीं बढ़ता है। ऐसे में अपने संकोची स्वाभाव से बहार आएं

अंत तक पढ़ने के लिए सह्रदय धन्यबाद, ऐसी ही अन्य वेबस्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

Heart