Chanakya Niti : स्वागत है आप सभी का महान आचार्य चाणक्य की एक और नई नीति में 

महान आचार्य चाणक्य ने अपने नीति शास्त्र में व्यक्ति को अपने जीवन में कुछ बातों की गोपनीयता रखने पर बल दिया है 

चाणक्य कहते हैं कि कुछ दवाएं किसी व्यक्ति को लाभ दे देतीं है ऐसी दवाओं को किसी दूसरे व्यक्ति को नहीं बताना चाहिए लेकिन उन्हें दे देनी चाहिए क्योंकि बताने से उनका प्रभाव नष्ट हो जाता है 

आचार्य कहते हैं कि अपने धर्म या कर्तव्य के बारे में दूसरे व्यक्तियों को कुछ भी नहीं बताना चाहिए केवल इसका पालन करना चाहिए 

चाणक्य का कहना है कि अपने घर की कमी को दूसरे व्यक्तियों के सामने उजागर नहीं करनी चाहिए इससे अपनी ही बदनामी होती है 

आचार्य कहते हैं कि मैथुन कर्म या सम्भोग के विषय में किसी को कुछ भी नहीं बताना चाहिए यह असभ्यता और अश्लीलता होती है 

चाणक्य बताते हैं कि यदि भूल से कभी कोई ऐसी चीज का सेवन किया हो जिसका धर्म या समाज इजाजत नहीं देता तो इसे किसी को भी नहीं बताना चाहिए 

आचार्य कहते हैं कि यदि किसी ने कोई गलत बात कह दी हो या आपने कहीं कोई गलत बात सुन ली हो तो इस बात को हजम कर जाना चाहिए किसी दूसरे को कुछ भी नहीं बताना चाहिए 

अंत तक पढ़ने के लिए सह्रदय धन्यबाद, ऐसी ही अन्य वेबस्टोरी पढ़ने के लिए नीचे क्लिक करें

Heart