Chanakya Niti : स्वागत है आप सभी का महान आचार्य चाणक्य की एक और नीति में
आचार्य चाणक्य ने व्यक्ति को कुछ ऐसे काम करने की सलाह दी है जिससे उसका शत्रु हमेशा परेशानी में रहेगा
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि इस आदत को बना लिया जाये तो शत्रु के सारे पैंतरे फेल हो जायेंगें और जीत आपकी होगी
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि शत्रु के सामने सदैव खुश रहना चाहिए इससे उसकी प्रत्येक चाल फेल हो जाती है
खुश मिजाज व्यक्ति का कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता है इसलिए यदि खुश रहोगे तो ज्ञात और अज्ञात शत्रु कभी भी हावी नहीं हो पायेगा
जब विपरीत परिस्थितियों में भी खुश रहेंगे तो ये शत्रु के मुँह पर जोरदार तमाचा होता है ये ऐसा दर्द है जो दुश्मन के मनोबल को तोड़ देता है
कुछ लड़ाई बल से नहीं बुद्धि से जीती जाती है, शत्रु चाहे कितना भी बलशाली क्यों न हो खुश रहने की आदत बना ली तो ये शत्रु के लिए ऐसी दर्द होगा जिसकी कोई दवा नहीं
शत्रु का स्वभाव दुष्ट हो तो व्यक्ति को उसके विपरीत अनुकूल आचरण करना चाहिए इससे वो भ्रमित होगा और उसकी रणनीति फेल हो जाएगी
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि यदि व्यक्ति ने खुश रहना सीख लिया तो एक वक्त ऐसा आएगा जब इस व्यवहार के आगे शत्रु अपने घुटने तक देगा देगा
अंत तक देखने के लिए सह्रदय धन्यबाद, ऐसी ही अन्य वेबस्टोरी देखने के लिये नीचे क्लिक करें