आचार्य ने पुरुषों को सतर्क करते हुये कहा कि इंसान का जीवन तभी शांति के साथ कटता है जब उसे लाईफ पार्टनर अच्छा मिलता है जो जीवन की हर समस्या और मुश्किल को आसान बना देता है
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने बताया है कि इंसान का जीवन उसके पार्टनर के स्वभाव पर निर्भर करता है, अच्छा पार्टनर हर सुख - दुःख में उसके साथ खड़ा नजर आता है
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य ने कहा है कि एक गलत पार्टनर व्यक्ति को विनाश की ओर ले जाता है, आचार्य ने धोखेबाज और स्वार्थी स्त्री की पहचान करने के बारे में कुछ बातें बतायीं हैं
आचार्य ने बताया है कि पति - पत्नी के रिश्तों में मजबूती सिर्फ प्यार से ही नहीं बल्कि एक - दूसरे के प्रति त्याग की भावना से आती है यदि त्याग की भावना नहीं है तो कोई भी धोखा दे सकता है
आचार्य चाणक्य ने कहा है कि एक स्त्री की पहचान उसके चरित्र और उसके स्वभाव से की जाती है यदि किसी स्त्री का चरित्र और स्वभाव सही न लगे तो उससे तुरंत दूर होने में ही भलाई है
Chanakya Niti : आचार्य चाणक्य का कहना है कि पुरुष को एक चरित्रहीन और गलत स्वभाव की स्त्री से सदैव दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसी स्त्री कभी भी धोखा दे सकती है
आचार्य चाणक्य का कहना है कि किसी व्यक्ति के गुण भी रिश्ते को निभाने में अहम् होते हैं, अच्छे गुणों वाली स्त्री परिवार और पति दोनों के लिए भाग्यशाली साबित होती है
आचार्य कहते है कि अवगुणों से भरी स्त्री परिवार, पति और समाज तीनों के लिए दुःखदायी साबित हो सकती है और न ही अच्छी पत्नी हो सकती, इसलिये ऐसी स्त्री से सदैव दूरी बनाकर रहना चाहिए
आचार्य का कहना है कि स्वार्थी स्त्री न तो अच्छी माँ हो सकती है और न ही अच्छी पत्नी हो सकती है, इसलिए स्वार्थी स्त्री से सदैव दूरी बनाकर रहना चाहिए
आचार्य के अनुसार स्त्री में त्याग की भावना ही पति के लिए उसे ज्यादा वफादार बनाती है, जो स्त्री सदैव खुद के लिए सोचती है वो कभी भी धोखा दे सकती है और खुद के लिए वो किसी भी हद तक जा सकती है
आचार्य ने बताया है कि दुष्ट पत्नी, झूठा मित्र और धूर्त सेवक पर कभी दया नहीं करनी चाहिए ये लोग व्यक्ति के जीवन को कभी भी बर्बाद कर सकते हैं इनका साथ निभाना मृत्यु को गले लगाने जैसा है