तलाक समारोह : अभी तक शादी समारोह का आयोजन तो किया जाता है किन्तु "तलाक समारोह" का आयोजन नहीं किया जाता था

तलाक समारोह : अब तलाक कार्ड वितरित कर तलाक का जश्न भी मनाया जायेगा वो भी बिलकुल शादी की तरह ही धूमधाम से

तलाक समारोह : अब तक आपने शादी के कार्ड तो बहुत ही देखे होंगें किन्तु तलाक का कार्ड न तो देखा होगा और न ही सुना होगा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में पहली बार "विवाह विच्छेद समारोह" यानी "तलाक समारोह" का आयोजन किया जा रहा है

तलाक समारोह के लिए बिलकुल शादी निमंत्रण कार्ड की तरह ही "विवाह विच्छेद समारोह" के निमंत्रण कार्ड छपवाये गए हैं

तलाक समारोह : विवाह विच्छेद समारोह 18 सितंबर को भोपाल में होने जा रहा है, इस समारोह में विवाह टूटने की खुशी मनाई जाएगी

तलाक समारोह : विवाह विच्छेद समारोह के लिए शादी की ही तरह लोगों को आमंत्रण कार्ड भेजकर आमंत्रित किया जा रहा है

मजेदार बात यह है कि शादी के दौरान जिस तरह की रश्में होतीं हैं ठीक उसके विपरीत रश्में "विवाह विच्छेद समारोह" में भी की जायेंगीं

तलाक समारोह में मेहमानों को कार्यक्रम की किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए हेल्पलाईन नंबर भी कार्ड में दिया गया है

"विवाह विच्छेद समारोह" कार्ड में इस कार्यक्रम से सम्बन्धित समस्त जानकारियां दी गयी हैं जिससे मेहमानों को परेशानी न हो

इस समारोह का मकसद यह है कि जो पुरुष तलाक प्रक्रिया से गुजर चुके हैं वे अपनी पुरानी जिंदगी को भूलकर खुशी - खुशी नई जिंदगी की शुरुआत कर सकें