चाणक्य नीति : आचार्य चाणक्य के अनुसार पुरुषों की इन आदतों को लड़कियां/महिलायें बहुत ही ध्यान पूर्वक नोटिस करतीं हैं
आचार्य चाणक्य बताते हैं कि किसी भी इंसान के व्यक्तित्व को उसकी हरकतों और उसकी चाल - ढाल से पता किया जा सकता है
प्रत्येक लड़की/महिला का सपना होता है कि उसका होने वाला पार्टनर केवल देखने में ही बेहतर न हो बल्कि उसकी आदतें भी दिल को जीत लेने वाली हों वह उन्हें सच्चा प्यार करे
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि पुरुषों की आदतों को लड़कियाँ/महिलायें भरी महफिल और शांत जगह, दोनों स्थानों पर नोटिस करतीं हैं
आचार्य कहते है कि जो इंसान ईमानदार होता है उसकी तरफ लड़कियाँ/महिलायें जल्दी आकर्षित होतीं हैं क्योंकि उनका मानना है कि ईमानदार पुरुष अपने पार्टनर को कभी धोखा नहीं देते
जो इंसान दूसरों की मदद करते हैं और अपनी मधुरवाणी से दूसरों का दिल जीत लेते हैं उन्हें लड़कियाँ जल्दी पसंद करतीं हैं, दूसरों के प्रति पुरुषों का अच्छा व्यवहार उनको आकर्षित करता है
चाणक्य कहते हैं कि प्रत्येक लड़की/महिला यह चाहती है कि उनका पार्टनर उनकी हर बात ध्यान से सुने, लड़कियों को उनकी बातें ध्यान से सुनने वाले पुरुष बेहद पसंद आते हैं
आचार्य चाणक्य कहते हैं कि लड़कियाँ/महिलायें अपनी हरेक बात हर किसी से नहीं कहतीं हैं लेकिन वे जिसे दिल से पसंद करतीं हैं उसे वह अपनी हरेक बात बताना पसंद करतीं हैं
आचार्य कहते हैं कि जो पुरुष शालीन और नेक दिल होते हैं उन पर लड़कियाँ/महिलायें जल्दी फिदा हो जातीं हैं ऐसे पुरुष को वे भरी महफिल में देखते ही उसे प्रपोज करने का मन बना लेतीं हैं
जिंदगी में सच्चा हमसफर किसी वरदान से कम नहीं है, जिंदगी की डगर कितनी ही कठिन क्यों न हो, अगर हमसफर सच्चा है और साथ देने वाला है तो जिंदगी खासकर महिलाओं की, काफी अच्छी गुजरती है